Ad Code

Responsive Advertisement

gadwani me ghume ki sabse acchi jagah

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक में  एक गांव का नाम  गड़वानी है,जो बहुत ही खूबसूरत गांव है, बारिश के महीनो में यह स्वर्ग जैसे लगता है। 

वैसे मैं प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करता हूं, मुझे बचपन से ही घूमने में काफी ज्यादा शौक था मैं जब भी गांव जाता हूं तो गांव में जरूर घूमता हूं और मुझे गांव घूमने बहुत मजा आता है वैसे भी आजकल इतनी जिंदगी व्यस्त हो चुकी है की आदमी अपने घर में टाइम नहीं दे पाता सुकून छिन गया भाई ऐसा लगता है कि किस दुनिया में आ गए हैं अगर आप लोग स्टूडेंट हो तो जरूर कमेंट में बताइएगा कि अगर आप लोग घर से बाहर रहते हो तो आपको कैसा लगता है  और जब गांव में जाते तो कैसा लगता हैं।
आज मैं आपके सामने अपने गांव की कुछ तस्वीरें शेयर करूंगा जो आपको देखने में काफी अच्छी लगेगी।

मेरा गांव में प्राइमरी स्कूल है।

यह स्कूल एक से लेकर आठ तक है यहां पर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं और आठवीं तक पढ़ाई पूरा करते हैं अरे मुझे काफी अच्छा लगता है जब मैं घूमते घूमते घर से स्कूल जाता हूं तो बहुत अच्छा लगता है आपके सामने यह स्कूल का फोटो है 

गांवकी कुछ झलक  
इसके बाद आप थोड़ा सा स्कूल से पश्चिम की ओर एक रोड गई है जो रेहदा की तरफ जाती  है लगभग डेढ़ 2 किलोमीटर ममें आपको एक सुंदर  पहाड़ों के बीच में एक नदी है यहां हम लोग बचपन में नहाया करते थे और इसी नदी में हम लोग तैरना सीखे हैं।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ