Ad Code

Responsive Advertisement

Youtube me video upload karne ka Sahi Tarika2025 in hindi

नए-नए यूट्यूबर जब यूट्यूब पर आते हैं तो उनको पता नहीं होता है कि यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करते हैं दोस्त अगर आप लोग यूट्यूब प्लेटफार्म पर आ गए हो तो आपको यूट्यूब के बारे में समझना होगा यूट्यूब वर्क कैसे करता है यूट्यूब पर वीडियो अपलोड तो सभी लोग करते हैं लेकिन उन सभी के वीडियो पर ब्यू क्यों नहीं आता तो चलिए हम लोग समझते हैं अपनी सिर्फ भाषा हिंदी में यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें।
यूट्यूब पर आजकल दो तरीके से वीडियो अपलोड किए जाते हैं पहला तरीका शार्ट वीडियो और दूसरा तरीका नॉर्मल वीडियो

शॉर्ट वीडियो अपलोड करने का सही तरीका-यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करने से पहले आप दो तरीके से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं पहला तरीका आप डायरेक्ट अपने फोन में क्रिएट ए शार्ट पर क्लिक करेंगे तो वीडियो बन कर वीडियो अपलोड होगा, दूसरा तरीका अपने फोन के कैमरे से रिकॉर्ड करने के बाद उसको अपलोड कर सकते हो ‌‌‌‌।

क्रिएट ए शॉर्ट (creat a short)के ऑप्शन के लिए आप अपने यूट्यूब को ओपन करोगे ऊपर करने के बाद प्लस+ आइकन दिखेगा अगर आपके फोन में नहीं दिखता है तो एक बार अपडेट कर दीजिए अपने यूट्यूब को फिर प्लस आइकान आ जाएगा।
*जैसे ही आप लोग प्लस आइकन पर क्लिक करोगे प्लस आइकन पर क्लिक करते ही क्रिएट ए शॉर्ट का ऑप्शन दिखेगा।

*जैसे ही आप लोग क्रिएट ए शॉर्ट पर क्लिक करोगे तो आपका कैमरा ओपन हो जाएगा आप यहां पर 15 सेकंड दिखेगा आप चाहेंगे तो अपने अनुसार 15 सेकंड को 30 सेकंड 60 सेकंड भी कर सकते हैं लेकिन 60 सेकंड से ऊपर का वीडियो शॉर्ट वीडियो नहीं आता है।
*इसके बाद आप चाहो तो एक साउंड पर क्लिक करके साउंड को ऐड कर सकते हो लेकिन जब भी आप साउंड करोगे तो आप का वीडियो सिर्फ 15 सेकंड का ही बनेगा, अगर आप अपना खुद का सावन ऐड करोगे मतलब वॉइस ओवर कर के60 सेकंड का वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
*वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद आप सही वाले निशान पर क्लिक करोगे क्लिक करने के बाद आप कुछ टेक्स्ट भी लिख सकते हो अपने अनुसार और फिल्टर भी लगा सकते हो वीडियो एडिट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करिएगा।
*नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आप टाइटल में वीडियो से रिलेटेड टाइटल लिखोगे और टाइटल लिखने के बाद टाइटल के लास्ट में #short लिखना है और वीडियो अनलिस्टेड करके अपलोड करिए।
*वीडियो अपलोड होने के बाद मैनेज वीडियो पर क्लिक करिए जैसे मैंनेज वीडियो पर क्लिक करोगे तो आपको उसमें टैग लगाना है टैग लगाने से आपकी वीडियो रैंक करती है टैग का मतलब है कि लोग किस तरह से वीडियो को सर्च कर सकते हैं और उसी सर्च में आपका वीडियो आ जाएगा।

टैग कैसे लगाएं सही तरीके से- यूट्यूब वीडियो में टैग काफी अहमियत रखता है वीडियो को वायरल करने में यूट्यूब वीडियो में टैग लगाने के लिए आपको बहुत सारे लोग एप्लीकेशन बताते होंगे जैसे टैग फॉर यू लेकिन मैं आपको टैग लगाना बिना किसी एप्लीकेशन से डायरेक्ट यूट्यूब पर सर्च करके टैग लगा सकते हो आसानी से जान रहे आपको अपने यूट्यूब वीडियो के रिलेटेड ही टैग लगाना है फालतू का टैग नहीं लगाना है जैसे मैं आपको उदाहरण के लिए बता रहा हूं वीडियो अपलोड कर रहा हूं की यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें तो आपको अपने यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करना है और यूट्यूब के सर्च बार में जा करके सिर्फ लिखना है यूट्यूब वीडियो अपलोड कैसे करें जैसे ही आप लोग सर्च करोगे आपके सामने बहुत सारे टैग आ जाएंगे नीचे स्क्रीनशॉट देख लीजिए ज्यादा समझ में आएगा।

*टैग लगाने के बाद आप वीडियो के कैटेगरी को जरूर सिलेक्ट करिए।
वीडियो कैटेगरी सिलेक्ट करने के लिए आप यूट्यूब स्टूडियो को ओपन करोगे, यूट्यूब वीडियो ओपन करके एडिट वीडियो वीडियो पर क्लिक करोगे, क्लिक करते ही आप को कैटेगरी दिख रहा होगा उस पर क्लिक करिए कैटेगरी पर क्लिक करोगे,
तो बहुत सारे कैटेगरी लिस्ट आपके सामने आ जाएंगे आपको अपने अनुसार कैटेगरी को सेट करना है जैसे मैं आप को दिखाने के लिए ब्लॉगिंग वीडियो अपलोड किया हूं, तो यहां पर मैं कैटेगरी Puple&Blogs सिलेक्ट करूंगा, इसके बाद आप वीडियो को पब्लिक कर सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ