अगर आप लोग एक स्टूडेंट हो तो आपके लिए खास बात का ध्यान देना होगा कि अगर आप लोग सही तरीके से पढ़ते हो तो आपके टाइम टेबल का ध्यान देना उतना ही आवश्यक है। जितना कि आप लोगों को अपने शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है।
आप लोगों के मन में यही सवाल आता है कि यह फालतू में बता रहा है लेकिन हमारा में मकसद है कि हम भी एक स्टूडेंट हैं और प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करते हैं। हम जो जो भी नियम फॉलो करते हैं आप लोगों के साथ शेयर जरूर कर देता हूं। क्योंकि क्योंकि मुझे यह बात पता है कि जब घर वाले पैसा पसीना बहकार देते है तब असली मेहनत का पता चलता है की कितनी मेहनत से पैसा आता है अभी हम लोग स्टूडेंट है तो हम लोगों को पता नहीं होगा।
अगर आप लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो, मैं अन्य लोगों की तरह नहीं बताऊंगा कि आप लोग 16 घंटा पढ़िए यह मैटर नहीं रखता कि आप कितना घंटा पढ़ते हैं, असली मैटर तो तो यह रखता है कि आपका मन कितने घंटे पढ़ने का करता है। मेरा आप लोगों से एक ही गुजारिश है कि आप लोग कम से कम 6 घंटे का टाइम टेबल जरूर बना लीजिए और इकट्ठा मत बनाइए क्योंकि इकट्ठा कोई भी व्यक्ति 6 घंटा बैठकर नहीं पड़ सकता है। आप लोग ऐसा टाइम टेबल अपने हिसाब से बनाये जिसे आप फॉलो कर सकें।
अक्सर लोगों का मैं ही देखता हूं कि वह बनाने के लिए तो 16 घंटा का टाइम टेबल बना लेते हैं लेकिन 16 घंटा नहीं पढ़ाई कर पाते है आप लोग रोज पढ़िए कम ही पढ़िए लेकिन रोज पढ़िए यह नहीं कि आज 10 घंटा पढ़ लिए, कल एक भी घंटा ना पढ़े, इसलिए मैं आपसे कहता हूं कि आप दिन में 6घटे ही पढ़िए लेकिन रोज पढ़िए, आप हफ्ते में एक बार जरूर घूम फिर लिया करें अपने दोस्तों से मिल लिया करें तभी आपको अच्छा लगेगा, मेरे हिसाब से तो आप दिन में एक से 2 घंटा दोस्तों के पास जरूर जाएं जो आपको गाइड करें, एक घंटा कुछ ना कुछ जरूर खेलें जो खेल आपको अच्छा लगता है। क्योंकि खेल खेलने से आपका दिमागी तनाव दूर हो जाता है।
थोड़ा बहुत घर के लोगों से भी बातचीत कर लिया करें आपके पास मोबाइल फोन तो जरूर होगा, आप लोग जरूर घर में बातचीत कर लिया करें जिससे आपका दिमाग फ्रेश हो जाता है बात करने मैं खुद रोज बात करता हूं । घर में चाहे 5 मिनिट बात करूं मेरा दिमाग फ्रेश हो जाता है।
आप लोग जितना जल्दी हो सुबह के समय जाग कर थोड़ा बहुत घूम कर पढ़ाई करिए आपके लिए सुबह-सुबह पढ़ना फायदेमंद रहेगा आप जो भी सुबह के समय पढ़ोगे तो याद ज्यादा समय तक रहता है।
यहां पर मैं अपनी जर्नी को शेयर करने जा रह हूं।
मैं खुद रात्रि में 10:00 बजे तक सो जाता हूं। इसके बाद सुबह के समय लगभग 4:30 बजे जग जाता है, जागने के बाद फ्रेश होकर लगभग 2 किलोमीटर तक रनिंग करता हूं इसके बाद थोड़ा सा वर्कआउट कर लेता हूं। फिर सुबह टाइम ज्यादा पढ़ने की कोशिश करता हूं। क्योंकि मैं जिस दिन सुबह-सुबह पढ़ लेता हूं मेरा पूरा दिन अच्छा रहता है। और मुझे सुबह-सुबह पढ़ाई करनाकाफी ज्यादा अच्छा लगता है।
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह मेरी पोस्ट अच्छी लगी होगी , मैं आपको जो कुछ भी इस पोस्ट में बताया हूं। अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किया जो मुझे अच्छा लगा मैं वही आपको बताया ।
0 टिप्पणियाँ