Ad Code

Responsive Advertisement

Cristiano Ronaldo, hight ,photo,wife,children, networth,full biography in hindi

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो एक बहुत बड़े फुटबॉल के खिलाड़ी हैं जो कई लोगों के दिल में उतर गए हैं अगर आप लोग सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हो तो क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का नाम तो सुना ही होगा आज आपको इनके बारे में ही जानकारी देने वाला हूं।

यह हमारी पोस्ट निम्न विषयों को कवर करेगी

- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो बायोग्राफी , लंबाई उम्र ,धर्म ,जन्म स्थान.

- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो इनकम.

- क्रिस्टियानो रोनाल्डो नंबर.

- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की wife.

- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो चिल्ड्रेन.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक फुटबॉल खिलाड़ी है जो कि बहुत अच्छा अपना प्रदर्शन दिखाते हैं चलिए हम इनके बारे में जान लेते हैं

नाम - इनका पूरा नाम क्रिस्टीयानो रोनाल्डो दोस सैंटोस अवेइरो ,
इनका सर नेम- राकेट रोनाल्डो, क्रिस्टीयानो रोनाल्डो।

जन्म -इनका जन्म 5 फरवरी 1985 को फूंचाल मडेरा, पुर्तगाल मे हुआ ।

उम्र-40 वर्ष।

लंबाई-इनकी लंबाई 1.87m यानी 6 फीट 2 इंच।

राशिफल -कुंभ ।

नागरिकता- सेंटो एंटोनियो

टीम- इनकी टीम स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड एवं पुर्तगाल राष्ट्रीय टीम।

पिता-इनके पिता का नाम जोस डिनीस
माता- इनके माता का नाम मारिया डोलोरेस दोस सैंटोस अवियरो

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो-क्रिस्टीयानो रोनाल्डो बचपन से ही फुटबॉल के शौकीन थे इन्होंने अपने लाइफ में काफी ज्यादा हार्डवर्क किया और एक खास बात बता दें आपको कि इनका फुटबॉल टीम में सिलेक्शन मात्र 18 साल की आयु में हो गया इन्होंने अपना ड्रीम बना लिया था आपने हार्ड वर्क की वजह से।

वेतन-इनका वेतन लगभग 26.8 मिलियन GBP (2024) यानी महीने में लगभग 68 करोड़ कमाते हैं।
प्रतिवर्ष 24,88,85,39,664.00

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो किस देश के हैं ?
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के बारे में लोग काफी ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं तो आपको बता दे की क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म पुर्तगाली द्वीप जो मदेरा की राजधानी फूंचाल के साओ पेड्रो पैरिस में हुआ।

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की लंबाई(Hight) ?

 बात करें इनकी ऊंचाई की तो इनकी हाइट 1.87 मीटर है।

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम आईडी ?

इनकी इंस्टाग्राम आईडी आफ डायरेक्ट लिंक पर जाकर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल में पहुंच जाएंगे 👉cristiano ronaldo Instagram

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वाइफ/पत्नी?
लो काफी ज्यादा सवाल आता है कि उनकी वाइफ कौन है तू अभी करंट टाइम इन की पत्नी- जॉर्जीना रोड्रिगेज हैं।



क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नंबर?
बात की जाए इनके नंबर का तो क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का नंबर 7 है।

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो कार कलेक्शन?

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो कार कलेक्शन काफी ज्यादा महंगी कार है इनकी ,

 मर्सिडीज जी बैगन ब्रेबस क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 35 वें जन्मदिन मनाने के लिए इनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिगेज ने इनको गिफ्ट दिया था- मर्सिडीज जी बैगन ब्रेबस SUV की कीमत 850, 000$डॉलर के लगभग है ।

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगे तो शेयर जरूर करिएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ