Ad Code

Responsive Advertisement

YouTube video par thumbnail kaise lagate hai यूट्यूब वीडियो पर थंबनेल कैसे लगाएं

YouTube video par thumbnail kaise lagaye/यूट्यूब वीडियो पर थंबनेल कैसे लगाएं
यह हमारी पोस्ट निम्न विषयों को कवर करेगी।
>यूट्यूब वीडियो पर थंबनेल कैसे लगाएं
>वीडियो में थंबनेल कैसे लगाएं
>YouTube thumbnail
>थंबनेल कैसे लगाएं
>कस्टम थंबनेल

YouTube video par thumbnail kaise lagaye/यूट्यूब वीडियो पर थंबनेल कैसे लगाएं:-
दोस्तों अगर आप लोग यूट्यूब पर आ ही गए हो तो अच्छी बात है आप आसानी से यूट्यूब से पैसा कमा सकते हो अगर आप लोग यूट्यूब चैनल बना लिए हो तो आपके मन में सवाल उठता होगा कि यूट्यूब वीडियो में ब्यू कब और कैसे आएंगे तो आप लोगों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप आसानी से आप के वीडियो पर ब्यू आएंगे केवल आपके यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से ब्यू नही आएंगे आपको यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते समय आपको कुछ सेटिंग करनी होती है‌। जैसे वीडियो की कैटेगरी जैसे आप कोई वीडियो गेमिंग का डाल रहे हो और कैटेगरी कॉमेडी का रहेगी तो तो वीडियो पर ब्यू नहीं आएंगे, इसके अलावा कुछ जरूरी सेटिंग जैसे वीडियो में अच्छे से टैग्स लगाना अच्छे से थंबनेल लगाना, यह सब कर लोगे तो आपके वीडियो में ब्यू जरूर आएंगे आज मैं आपको अपनी शरल भाषा हिंदी में बताऊंगा कि यूट्यूब वीडियो में कस्टम थंबनेल यानी आप अपने हिसाब से थंबनेल लगा सकते हो तो चलिए समझ लेते हैं।

यूट्यूब वीडियो में कस्टम थंबनेल कैसे लगाएं:-यूट्यूब वीडियो में कस्टम थंबनेल लगाने के लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए तभी आप लोग वीडियो में कस्टम थंबनेल लगा सकते हो,यूट्यूब चैनल कैसे बनाए आपका यूट्यूब पर चैनल होने के साथ-साथ आपका यूट्यूब चैनल वेरीफाइड होना जरूरी है आपका चैनल वेरीफाई रहेगा तभी आप कस्टम थंबनेल यानी अपने मन मुताबिक थंबनेल लगा सकते हो यूट्यूब चैनल को वेरीफाई आप फ्री में कर सकते हो इसके लिए यह पोस्ट पढ़ें युट्यूब चैनल को वेरीफाई कैसे करें।
चैनल वेरीफाई होने के बाद आप कस्टम थंबनेल लगा सकते हो कस्टम थंबनेल लगाने के कुछ स्टेप्स हैं

*यूट्यूब पर कस्टम थंबनेल लगाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा जिस एप्लीकेशन का नाम यूट्यूब स्टूडियो है 

यूट्यूब स्टूडियो इस लिंक से:-YouTube studio appsयूट्यूब स्टूडियो एप्लीकेशन आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

*यूट्यूब स्टूडियो ऐप डाउनलोड होने के बाद आप जिस ईमेल आईडी से यूट्यूब चैनल बनाएं हो उसी ईमेल आईडी से यूट्यूब स्टूडियो में शाइनिंग कर लीजिए, साइन हो जाने के बाद कुछ इस तरह से इंटरफेस दिखेगा।

*यूट्यूब स्टूडियो में इस तरह से दिखाई देगा जीस वीडियो में आप कस्टम थंबनेल लगाना चाहते हो आप का वीडियो जो आप यूट्यूब में अपलोड की हो आप का वीडियो यहां पर दिखाई देगा।
*आपको उसी वीडियो पर क्लिक करना है जिस वीडियो पर आप कस्टम थंबनेल लगाना चाहते हो।

*वीडियो पर क्लिक करने के बाद इंटरफेस इस तरह से आएगा आपको पेन वाले आइकन पर क्लिक करना पड़ेगा।
*पेन वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद इस तरह से इंटरफेस आएगा फिर पेन वाले आइकन पर क्लिक करिए
*क्लिक करने के बाद कस्टम थंबनेल लिखा होगा उस पर क्लिक करके कस्टम थंबनेल लगा देना है आपको।


मुझे उम्मीद है की आप लोगो को यह jankari पसंद आई होगी अगर पोस्ट पसंद आए तो प्लीज शेयर कर दिजिए अपने दोस्तों के पास 👍
आशा है आप सभी को हमारी ये कोशिश अच्छी लगेगी🙏




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ