यह हमारी पोस्ट निम्न विषयों को कवर करेगी:–
>आधार कार्ड मोबाइल से डाउनलोड कैसे करें
>आधार नंबर से आधार कैसे निकाले
>आधार कार्ड डाउनलोड 2025
>ई आधार डाउनलोड
>आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
>अपना आधार कार्ड कैसे देखे मोबाइल पर
>मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें/Aadhar download kaise kare :-
दोस्तों आजकल आधार कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज बन चुका है मान लीजिए आधार कार्ड आपकी लाइफ का एक हिस्सा है आजकल अगर आप कोई भी अपना सरकारी काम जैसे बैंक खाता इत्यादि से संबंधित काम होता है जो आधार कार्ड के बिना नहीं हो पाता है। इसलिए आधार कार्ड हमारे लाइफ का अहम हिस्सा है आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें हमारा एड्रेस दीया रहता है और बारह अंक का एक नंबर उस कार्ड में रहता है जो कि हमारा आधार नंबर रहता है जो बहुत इंपॉर्टेंट रहता है, अगर आप आधार कार्ड बनवा रहे हो तो आपको कुछ जरूरी चीजें ध्यान में रखना है जैसे अपना नाम पता सही से मोबाइल नंबर लिखवाना चाहिए जब आप आधार कार्ड बनवाते समय ध्यान दोगे तो आपको आधार कार्ड सुधरवाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
अगर आपके पास आधार कार्ड रहेगा तभी आप अपना काम करा सकते हो यहां पर मोबाइल सिम से लेकर बैंक ऑनलाइन फॉर्म इत्यादि फार्म अपने जरूरत के हिसाब से बनवाते समय आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है, और अपना आधार कार्ड संभाल कर रखना चाहिए अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक रहता है तो आप आधार कार्ड गुम जाने के बाद आप खुद डाउनलोड कर सकते हो अपने मोबाइल फोन से आज मैं अपनी सरल भाषा हिंदी में बताऊंगा कि आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं।
*अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड कहीं खो जाता है तो काफी ज्यादा परेशानी होती है तो आज मैं आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना बताऊंगा जीस तरीके को अपनाकर आप अपने घर पर बैठकर सुरक्षित तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
*आधार कार्ड डाउनलोड एप दो तरीके से कर सकते हो पहला तरीका आधार कार्ड नंबर से और दूसरा तरीका पावती से।
*सिर्फ आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना चाहिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक रहेगा तभी आप कहीं भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपना आधार कार्ड सुरक्षित रूप से प्राप्त कर सकते हैं यानी डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स निम्नलिखित है जिसको आप फॉलो करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो
*आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल पर जाकर UIDAI लिखकर सर्च करना है, आप यहां लिंक से डायरेक्ट ओपन कर सकते हैं -UIDAI 👈
* UIDAI सर्च करते हैं कि आपके सामने कुछ इस तरह से इंटरफेस आएगा अब आपको Get Aadhar गेट आधार पर क्लिक करना है,
*Get Aadhar पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस इस तरह से ओपन होगा आपको डाउनलोड आधारDownload Aadhar पर क्लिक करना है,
*डाउनलोड आधारDownload Aadhar पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यह पेज दिखाई देगा, यहां पर आप दो तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो पहला तरीका आधार नंबरAadhar no और दूसरा तरीका इनरोलमेंट आइडी Enrolment ID,इनरोलमेंट आइडी Enrolment ID(EID) का मतलब पावती पावती में आपको 14 डिजिट का नंबर लिखने के बाद आपको डेट टाइम जो आपके पावती मे दिया रहेगा उसको डालने के बाद कैप्चर कोड को लिखना होगा।
आधार कार्ड डाउनलोड करने का दूसरा तरीका जो बहुत ही सरल है
आप जैसे ही आधार नंबर पर क्लिक करोगे क्लिक करते ही आप यहां पर आधार नंबर 12 डिजिट का लिखकर कैप्चर कोड जो आपको दिखेगा वही कैप्चर को डालना है, कैप्चर को डालने के बाद सेंड ओटीपी Send OTP पर क्लिक करोगे,
*सेंड ओटीपी Send OTP पर जैसे ही क्लिक करोगे तो जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में लिंक रहेगा उस मोबाइल नंबर पर सिक्स डिजिट का ओटीपी जाएगा सिक्स डिजिट का ओटीपी नंबर डालने के बाद,
टेक सर्वे आएगा आप सर्वे में कुछ भी टीक कर सकते हैं टीक करने के बाद,
*Verify And download पर क्लिक करना है क्लिक कर दे डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा,
*जब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा तो वह लाख रहेगा आपकी सिक्योरिटी प्रोटेक्टेड के लिए अब आप पासवर्ड में अपने नाम का 4 नंबर और जन्मतिथि में जो आपका सन होगा वह जन्मदिवस सन लिखना है,
जैसेAnil kumar नाम है तो आपको कैपिटल लेटर मेंANIL2000 कैपिटल लेटर में नाम लिखने के बाद जो 2000 लिखा है आपका जन्म तिथि सन है इसको डालने के बाद आपका आधार कार्ड ओपन हो जाएगा।
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें 👉आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
इसे भी पढ़ें:-
मुझे उम्मीद है की आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर पोस्ट पसंद आए तो प्लीज शेयर कर दिजिए अपने दोस्तों के पास 👍
आशा है आप सभी को हमारी ये कोशिश अच्छी लगेगी🙏
0 टिप्पणियाँ