अब आपकी मन में एक ही सवाल उठता होगा कि, हम अपने बच्चों को नवोदय में कैसे भेजें इसके लिए मैं आपको अलग पोस्ट लाऊंगा क्योंकि मैं खुद अपने भतीजा का एडमिशन कराया और मैं प्रयागराज में रहकर उसको खुद पढ़ाया हूँ, इसकी जानकारी मैं आपको अलग से पोस्ट बना कर लिखूंगा क्योंकि मैं जो भी जानकारी दूंगा आपको वह रिसर्च करके दूंगा जो की जेनुइन होगा, अभी मैं फिलहाल आपको नवोदय विद्यालय क्लास 6सिक्स और क्लास 9नाइन के रिजल्टक बारे में बारे में जानकारी देने की कोशिश करूंगा स्वागत है आपका jankarikila.com पर यहां पर आपको जो भीजानकारी रिसर्च करके मिलती है।
यहां पर आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय जो अभी में एग्जाम कराया था।
पता है आपको जवाहर नवोदय विद्यालय है एंट्रेंस एग्जाम दो फेज में कराता है कुछ स्टेट का एग्जाम पहले फेज में कराया, कुछ स्टेट का एग्जाम दूसरे फेज में कराएगा।
पहला फेज
कक्षा 6 वालों का एंट्रेंस एग्जाम डेट 18 जनवरी 2025 को हुआ था, और कक्षा 9 वालों का एंट्रेंस एग्जाम डेट 8 फरवरी 2025 को हुआ था।
दूसरा फेज
कक्षा 6 वालों का एंट्रेंस एग्जाम डेट 12 अप्रैल 2025 को होगा।
आप लोग परेशान मत होइए नवोदय विद्यालय का एग्जाम जल्दी आएगा जैसे आएगा आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको रिजल्ट आसानी से पता चल जाएगा ऑफिशल वेबसाइट है नवोदय विद्यालय की आपके आगे ऑफिशल वेबसाइट का लिंक है https://kvsadmission.in/navodaya-vidyalaya-result/ इस पर क्लिक करके चेक कर सकते हो नवोदय विद्यालयक चेक हो जाएगा जब रिजल्ट आएगा।
कुछ अनुमानित CUT-Off की जानकारी बता रहा हूं असली में तो रिजल्ट आने के बाद पता चलेगा
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसे ही जानकारी पाने के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।
0 टिप्पणियाँ