>UP CM
>Yogi adityanath life
>Yogi adityanath biography
>Buldozer baba
>Yogi adityanath daily lifestyle
योगी आदित्यनाथ के संघर्ष- नमस्ते दोस्तों जैसे कि आप लोग माननीय श्री योगी आदित्यनाथ के बारे में जानते ही होंगे आज मैं आपको योगी आदित्यनाथ की असलियत बताऊंगा जिसको आप लोग जानकर हैरान हो जाओगे।
योगी आदित्यनाथ का नाम-योगी आदित्यनाथ जी का असली नाम यानी मूल रूप से इनका नाम -अजय सिंह बिष्ट है, अन्य नाम -महंत योगी आदित्यनाथ, इनके पिता का नाम-आनंद सिंह बिष्ट, उनके माता जी का नाम-सावित्री देवी, योगी आदित्यनाथ जी चार भाई और तीन बहन है, योगी आदित्यनाथ जी की लंबाई की बात करें तो आदित्यनाथ जी के हाइट का 1.63मिटर।
जन्म स्थान- इनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित तहसील यमकेश्वर के पंचूर गांव क के एक गढ़वाली क्षत्रिय परिवार में हुआ था, उस समय वह जिला उत्तर प्रदेश के ही अंतर्गत था।
योगी आदित्यनाथ की शिक्षा-बात की जाए इनकी शिक्षा की तो योगी आदित्यनाथ जी बचपन से ही बहुत तेज दिमाग वाले थे और उनमे खासियत यह थी कि वह जो अपने लक्ष्य को एक बार निर्धारित कर लेते थे उसे पाकर ही रहते थे और उनके अंदर आलस नाम की कोई चीज नहीं थी,इनकी पहले शुरुआती में पढ़ाई लिखाई यानी शिक्षा प्राथमिक विद्यालय फ़िर से पूरी की, इसके बाद योगी आदित्यनाथ जी ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी में( Garhwal University) में एडमिशन लिया और वहां उन्होंने गणित से बीएससी की डिग्री हासिल किया, और बीएससी की डिग्री करते वक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए थे जब इनकी पढ़ाई पूरी हो गई तो वहां कोटवार में रह रहे थे तभी उनके बीच घटना हो गई मतलब उनके रूम से पूरा सामान चोरी हो गया उसी रूम में रखे थे प्रमाण पत्र भी चोरी हो गया और योगी जी का सपना टूट गया मतलब आगे की पढ़ाई फिर कोशिश किए पूरा नहीं हुआ प्रमाण ना होने की वजह से और उन्होंने हार नहीं मानी गुरु गोरखनाथ पर शोध करने के लिए गोरखपुर आए गोरखपुर में उनके चाचा अवैद्यनाथ के पास आए और वही से उन्होंने सन्यासी बनने को ठान लिया और माही से दीक्षा ले लिया और उनका नाम अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ हो गया।
और 12 सितंबर 2014 को गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवैद्यनाथ जी की मृत्यु के बाद गोरखपुर मंदिर के महंत बन गए और महंत की गद्दी को सफलतापूर्वक संभाल लिया।
[ दोस्त कहते हैं कि कठिनाइयां तो सभी के पास आती है लेकिन हार नहीं मानी चाहिए अपने कर्म को करते रहना चाहिए यही असली जिंदगी का कर्म है और आप लोग भी कभी हार मत मानना अपने कर्म पर लगे रहना एक दिन जरुर सफलता मिलेगी] योगी आदित्यनाथ वहां के महंत बन गए और अच्छे से तन मन से गुरु गोरखनाथ मंदिर में रहते हुए कार्यभार संभाला और उनका कार्य भाई लोगों का दिल जीत लिया यानी लोग अपना प्यार योगी जी को देने लगे।
चुनाव लड़ने का कारण-योगी जी को जब लगा कि अब हम कार्यभार संभाल सकते हैं और लोग भी हमें अपना प्यार खूब दे रहे हैं और हिंदू सनातन धर्म का प्रचार प्रसार काफी तेजी से हो रहा था सभी सन्यासी उनका साथ दे रहे थे तभी योगी जी ने राजनीति में जाने का निर्णय ले लिया और राजनीति में अपना झंडा गाड़ने चले गए, उसी समय 1998 में योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मे भाजपा प्रत्याशी से चुनाव लड़े और जीत भी गए उस समय उनकी उम्र 26 वर्ष की थी और सांसद बन गए सबसे कम उम्र के युवा सांसद बने थे।
2004 में योगी जी ने तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीत लिया और 2009 में दो लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर लोकसभा पहुंच गये , और 2014 में पांचवी बार फिर से जीत गए लोकसभा चुनाव 2014 में पूर्ण बहुमत मिल गई, और 2017 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ से पूरे राज्य में प्रचार कराया 19 मार्च 2017 को योगी आदिनाथ जी को मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया।
योगी आदित्यनाथ की दैनिक क्रिया-योगी आदित्यनाथ अपने काम को बहुत मानते हैं वह प्रकृति और जानवरों से बहुत प्यार करते हैं वह सन्यासी जीवन जीना चाहते हैं मुख्यमंत्री होते हुए भी अपने तरीके से जीवन यापन करते हैं वह खासकर गायों से बहुत प्यार करते हैं योगी आदित्यनाथ रात को तकरीबन 11:00 बजे तक सो जाते हैं और वह सुबह ब्रह्म बेला के समय सुबह लगभग 3:00 बजे तक जाग जाते हैं दैनिक क्रिया करके सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं पूजा अर्चना करने के बाद वह प्राणायाम योगा करते हैं और टहलते हैं अपने बगीचे में इसके बाद नाश्ता करने से पूर्व गायों को अपने हाथ से चारा खिलाते हैं।
योगी आदित्यनाथ का पहनावा-सबसे पहले हम आपको बता रहे हैं योगी जी ज्यादा खर्चीला कपड़े नहीं पहनते हैं भगवा रंग का लाल कुर्ता पहनते हैं और काफी ज्यादा इनके कुर्ते को लोग पसंद करते हैं हिंदू होने के नाते और सनातन धर्म की रक्षा करने वाले योगी जी है।
योगी आदित्यनाथ इतनी महंगी कार-वैसे तो सभी नेता मुख्यमंत्री मांगी मांगी कार से घूमना पसंद करते हैं और लग्जरी लाइफ जीना चाहते हैं इनमें से योगी आदित्यनाथ नहीं है अपने पुरानी कार में ही घूमना पसंद करते हैं जो गवर्नमेंट की है वैसे तो उनको लग्जरी कार मिल रही थी लेकिन उन्होंने सख्त मना कर दिया उन्होंने बोला कि हमें जो पहले से गाड़ी अखिलेश जी की मिली है उसी गाड़ी में हमको ना पसंद करते हैं और बोले हम मर्सिडीज में नहीं पसंद करते सरकार ने जो गाड़ी दिया है उसी में हम को ना पसंद करेंगे और वह उसी गाड़ी से कभी आसपास के दौरा भी कर लेते हैं वैसे तो उनको सरकार ने हेलीकॉप्टर दिया है लेकिन वह लग्जरी लाइफ नहीं जीना चाहते हैं वह सिंपल जीनाचाहते हैं और अपने काम पर ध्यान देते हैं
योगी आदित्यनाथ का नाम बुल्डोजर बाबा कैसे पड़ा-योगी आदित्यनाथ हमेशा सत्य के रास्ते पर चलते हैं और उत्तर प्रदेश में जो भू-माफिया लोग अपना दबदबा बना रहे थे योगी जी ने उनके भूमि और अवैध कारखानों जमीनों पर तुरंत बुल्डोजर चलाने का आदेश दे दिया और योगी जी की सरकार आने के बाद यूपी में क्राइम भी कुछ कम होने लगा और इसी की वजह से बुलडोजर बाबा के नाम से योगी जीसोशल मीडिया में काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं ।
और महाकुंभ में काफी अच्छा प्रबंध किया है अगर आप वहां पर गए हो तो आपको खुद मालूम पड़ेगा कि योगी आदित्यनाथ जी कितना विकास किए हैं उत्तर प्रदेशका उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो शेयर कर दीजिए इस पोस्ट में जो भी गड़बड़ी हो कमेंट करके बताइए हम जरूर उसको सुधारने की कोशिश करेंगे। जय हिंद जय भारत
0 टिप्पणियाँ