Ad Code

Responsive Advertisement

Adani full biography in Hindi

Gautam Adani world richest man hai  इनके अमीर होने का राज क्या इन्होंने जीरो लेवल से बिजनेस की शुरुआत की और इन्होंने अपना डंका बिजनेस में बजा दिया है हर दिन नया कारोबार उत्पन्न करा रहे है.

गौतम अडानी ने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर एक अलग ही अंदाज में बिजनेस करने का तरीका अपनाया दोस्तों आज गौतम अडानी किस जीरो से हीरो तक बनने का सफर और इनका आगे बढ़ने का तरीका इस पोस्ट में मैं पूरे टॉपिक को कवर कर लूंगा.

यह हमारी पोस्ट निम्न विषयों को कवर करेगी
गौतम अडानी की बायोग्राफी
गौतम अडानी ने बिजनेस कैसे स्टार्ट किया
गौतम अडानी कौन सी कंपनी के मालिक हैं
गौतम अडानी कार कलेक्शन

गौतम अडानी की बायोग्राफी

गौतम अडानी बहुत ही सक्सेसफुल व्यक्ति हैं  मैं इनकी बायोग्राफी के बारे में आपको बताने जा रहा हूं कि सफलता का राज क्या था यह कैसे अमीर बने कितना मेहनत की है पढ़ाई कितना किए सब इन्हीं के बारे में बताऊंगा.

दोस्तों गौतम अडानी का जन्म अहमदाबाद  गुजरात में हुआ यह मूल रूप से भारतीय हैं गौतम रानी का धर्म जैन धर्म है.

बात करें इनकी पढ़ाई-लिखाई किशोर गौतम अडानी ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई सेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय स्कूल अहमदाबाद से किया है.

इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई गुजरात विश्वविद्यालय से ही किया है इन्होंने बचपन से ही बिजनेस करने का प्लान बना लिया था इसीलिए इन्होंने बाड़ी जैसे स्नातक शुरू किया और बीच में कॉलेज की पढ़ाई छोड़ कर सेकंड ईयर में ही चले गए थे मुंबई.

गौतम अडानी का एक छोटा सा परिवार था और उनके परिवार में महत्त्व उनके माता पिता और उनके 6 भाई रहते थे.

गौतम अडानी के माता का नाम शांति अडानी था
और पिता का नाम गौतम अडानी.

गौतम अडानी की पत्नी का नाम प्रीति अडानी है और गौतम अडानी के बेटे का नाम करण अडानी एवं जीत अडानी.


गौतम अडानी ने बिजनेस कैसे स्टार्ट किया

गौतम अडानी जी जाति के ही बनिया हैं और इनका बचपन से ही बिजनेस करने में मन लगता था और यह अपने काम के प्रति बहुत मेहनती थे इनका बचपन से अपना बिजनेस स्टार्ट करने का मन था शुरुआत में या अपने घर पर कपड़े बेजते थे लेकिन इनका मन घर में नहीं लगता था क्योंकि इनको बहुत बड़ा काम करना था इसलिए उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर सेकंड ईयर में मात्र ₹100 लेकर मुंबई भाग गये.

गौतम अडानी अपनी शुरुआत किया जब यह मुंबई में चले गए तो इनका बचपन से ही बड़ा बिजनेस करने का मन था शुरुआती में इन्होंने डायमंड ब्रोकरेज से की महेंद्र ब्रदर्स की कंपनी में हीरा शार्टर के रूप में काम किया लगभग दो-तीन वर्षों तक वहां पर काम की ये और सीखते भी  थे कैसे बिजनेस किया जाता है जब उन्होंने बिजनेस का पूरा फंडा समझ लिया.

तब इन्होंने अपना बिजनेस 5लाख से स्टार्ट किया और आज करोड़ों में खेल रहे हैं उनका व्यवसाय रियल एस्टेट से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक फैला है

गौतम अडानी कौन सी कंपनी के मालिक हैं

गौतम अडानी के पास 7 कंपनियां हैं और यह अपनी इन कंपनियों की वजह से बहुत आगे बढ़े हैं
A Adani enterprises, Adani power, Adani transmissions, Adani Gas Adani green energy.

एक एक खास बात आपको बता दें कि गौतम अडानी इसके अलावा देश की सबसे बड़ी एडिबल ऑयल खाद्य तेल रिफाइनरी भी बनाई है जाएं यहां प्रतिदिन 10 हजार105 टन तेल उत्पादन होता है.

गौतम अडानी कार कलेक्शन
गौतम अडानी के पास कारों की तो कमी ही नहीं है यह कारों के भी बहुत शौकीन है इनके पास

BMW 7 series है जिसकी कीमत 1.40करोड़ से शुरू होती है

Ferrari California दूसरी कार्य जिसकी कीमत 3.13 करोड़ है

इसके अलावा ऑडी q7 है जिसकी कीमत 72.5 लाख है

उम्मीद करता हूं कि आप गौतम अडानी के बारे में जान चुके होंगे  अगर इस पोस्ट में कुछ गड़बड़ी हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं जिससे हम अपनी गलतियों को सुधार सकेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ