दोस्तों घूमना यानी यात्रा करना सभी व्यक्तियों को पसंद है । हर व्यक्ति चाहता है कि नई-नई जगह पर घूमने और उनके बारे में जानकारी प्राप्त करना घूमने से दिमाग भी फ्रेश रहता है। अगर आप घूमते हो तो डिप्रेशन आपका कम हो जाता है ,और आपको एक नई ऊर्जा मिलती है, कभी-कभी आप लोग घूम फिर लिया करो ट्रैवल करना सभी लोगों को पसंद है और आनंद भी आता है।
आज मैं आपको विदेश की यात्रा नहीं बल्कि अपने भारत देश के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में घूमने की जगह बताने जा रहे हैं। वैसे भी आजकल प्रयागराज तो बहुत लोग आ रहे हैं महाकुंभ स्नान करने , लेकिन इसके अलावा कुछ लोग प्रयागराज आते हैं तो तो घूमने के लिए भी जगह ढूंढते हैं, इसलिए मैं आज इस पोस्ट में आपको प्रयागराज मैं घूमने की अच्छी-अच्छी जगह बताऊंगा।
प्रयागराज में घूमने की सबसे अच्छी जगह
अगर आप प्रयागराज में पहली बार आते हो तो सबसे पहले आप लोग त्रिवेणी संगम एक बार जरूर जाना क्योंकि त्रिवेणी संगम में लोगों की आस्था जुडी हुई है,
(1) त्रिवेणी संगम
त्रिवेणी संगम एक बहुत ही अद्भुत नजारा है वह अपने में एक दिव्य रूप है, जब भी आप संगम जाएंगे तो आपको देखने को मिलेगा और लोगों का मानना है कि यहां पर गंगा यमुना और सरस्वती तीन नदियों का संगम है हुआ है,जहा जहां पर लोग स्नान करते हैं हजारों करोड़ों लोग महाकुंभ में इस समय आ रहे हैं और लोगों की आस्था जुडी हुई है।
(2) अकबर का किला
आप लोग इलाहाबाद का किला घूम सकते हैं जो की 1583 मेंअकबर द्वारा बनाया गया था, जो की एक मुगल दुर्ग है, जिसमें पातालपुरी मंदिर और अक्षय वट है , केले के ऊपर एक तिरंगा लगा हुआ, अभी वर्तमान में वहां आर्मी रहती है नॉर्मल लोग नहीं रहते हैं।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👉Akbar kila Prayagraj
(3)हनुमान मंदिर
त्रिवेणी संगम के पास ही लेटे हनुमान जी का मंदिर है अगर आप प्रयागराज में हो तो एक बार हनुमान मंदिर जरूर जाएं यहां पर जाने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है यह मंदिर लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। एक खास बातें अभी बता दे आपको कि यहां पर जब बारिश के समयमें हनुमान जी गंगा स्नान करते हैं इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति जमीन पर सोते हुए नजर आएंगे जो की एक अलग ही रोमांचक मूर्ति बन चुकी है।
(4)आनंद भवन
– आनंद भवन प्रयागराज में ही स्थित है, और आवास 1970 में भारत की मानी जाने प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा भारत सरकार को दान दे दिया गया था,जाकर के घूम सकते हैं और आनंद भवन में जाकर के आप खगोली तारामंडल का अनुभव कर सकते हैं क्योंकि आपके वहां पर डिजिटल रूप में दिखाया जाता है आप अपनीआखों 3D माध्यम से देख सकते हैं, अगर आपका खगोलशास्त्र में रुचि रखते हैं तो आपको वहां पर बहुत अच्छा अनुभव मिलेगा।
(5)भारद्वाज आश्रम
– यह आश्रम महर्षि भारद्वाज की तपस्थली के रूप में प्रसिद्ध है और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है, यहां पर आप अगर घूमते हैं तो आपको अलग ही आनंद की अनुमति होगी और शांति मिलेगी आपको जाकर के यहां पर एक बार जरूर जाइए अगर आप प्रयागराज में आए हैं तो।
(6)खुसरो बाग
खुसरो बाग एक बहुत ही मनोरम दश्य है यहां पर तरह-तरह की वास्तुकलाएं भी हैं, प्रयागराज आते हो तो यहां पर घूमने मैं अलग ही मजा आता है, यह एक ऐतिहासिक और मुगलकालीन स्थापत्य कला का बेहतरीन उदाहरण है, इस जगह में आपको पता है जहांगीर के बेटे खुसरो ,उनकी बहन निथार बेगम, और उनकी मां शाह बेगम के कब्र हैं।मुगल वास्तुकला का सुंदर उदाहरण है, जहाँ मुगल शहजादे खुसरो की कब्र स्थित है।
(7)चंद्रशेखर आजाद पार्क
– चंद्रशेखर आजाद पार्क को ही अल्फ्रेड पार्क भी कहा जाता है, यह स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की याद में बनाया गया है। यहां पर जाने से आपको लगी फीलिंग आती है आपके अंदर देशभक्ति का जीवन पैदा हो जाता है और आप अलग ही उत्साह के साथ वहां पर जाते हैं और स्वतंत्रता सेनानी वाली फीलिंग आने लगेगी अपने पर गर्व भी होगा।
अगर ट्रैवल करना पसंद है तो शेयर जरूर करिएगा।
0 टिप्पणियाँ