>किस से बचें?
>कैसे आए?
>कहां रुके ?
>कहां स्नान करें ?
>कहां भोजन करें?
>अगर आप अपने लोगों से बिछड़ जाते हैं तो यह तरीका अपनाना
>किस से बचें?
अगर आप कुंभ स्नान करने आते हो तो आप सबसे पहले तो अनजान लोगों बच के रहना चाहिए कुछ अगर कोई देता है तो उसको ना खाएं, जो कोई चीज बेचता है तो आपको सबसे पहले उससे उसका मूल्य पूछ लेना चाहिए नहीं तो आप ठगे जाओगे ज्यादा पैसा आपसे लोग बसूल सकते हैं।
अगर आप सेल्फी के दीवाने हैं तो मेरी एक बात जरूर ध्यान रखें अपने मोबाइल फोन को फोटो क्लिक करते समय अगल-बगल जरूर देख लीजिएगा घाट पर कई लड़के रहते हैं जो फोन चोरी करने के मकसद से ही खड़े रहते हैं अगर आपका थोड़ा सा भी ध्यान हटा तो आपका फोन चोरी हो सकता है इसलिए फोटो सही से खींचे ।
>कैसे आए?
आपको कुंभ में स्नान करने के लिए आने के लिए बहुत सारी सुविधाएं हैं जो कि आप बस, अपने पर्सनल गाड़ी ,से या फिर ट्रेन से और फ्लाइट भी आने लगी हैं तो तो आज जिससे चाहे उसे आ सकते हैं।
अपनी पर्सनल गाड़ी अगर लेकर आते हैं तो आपके पास गाड़ी का कागज पॉल्यूशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है यहां पर थ्री लेयर चैकिंग होगी और आप बुरी तरह से फस जाओगे या फिर फाइन दोगे।
गाड़ी से आते हैं तो यह बात हैं ध्यान रखें हैं स्पीड का भी ध्यान रखें , अगर आपकी गाड़ी ज्यादा स्पीड से होगी तो ई-चालान ऑटो चालान कट जाएगा।
>कहां रुके ?
आपके पास रुकने के लिए बहुत सारी सुविधाएं हैं यहां पर आपको होटल मिल जाएंगे आपको कुछ टेंट मिल जाएंगे अगर आप फ्री में रहना चाहते हैं तो आप अपने हिसाब से मेंटेन कर सकते हैं यहां पर गवर्नमेंट ने कुछ लोगों को रहने के लिए सुविधाएं दी है, या फिर बड़े-बड़े आश्रम बने हुए हैं वहां पर अपनी रात बिता सकते हैं।
अगर आप फ्री में रहना चाहते हैं तो आप कहीं भी रह सकते हैं यहां पर सुविधा आपको दी जाती है बहुत सारे लोग यहां पर फ्री में रहते हैं।
जिनके पास पैसा उनकी तो कोई बात ही नहीं है वह डोम सिटी एक होटल है उसमें भी रह सकते हैं काफी महंगा उसका किराया है।
एक बात ध्यान रखें अगर आपको कोई बोलता है कि चलो आप वहां पर रह लेना तो बिना सोचे समझे आप वहां पर मत जाइएगा ऐसे लोग आपको मिल सकते हैं आपके साथ ठगी करने वाले अगर आपको थोड़ी सी भी शंका हो तो आप जरूर पुलिस को बताइएगा वहां पर प्रशासन आपकी सेवा में खड़ा रहेगा।
>कहां स्नान करें ?
अगर आप स्नान करते हो तो जितना हो सके अब जहां घाट बना है वहां पर ही स्नान करे, ज्यादा गहराई में जाने की कोशिश ना करें।
>कहां भोजन करें?
यहां पर आपको भोजन काफी अच्छे-अच्छे वैरायटी मिल जाएंगे आप चाहे तो रेस्टोरेंट, होटल में भोजन कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप फ्री में भोजन करने चाहते हो तो आपके लिए जगह-जगह पर भंडारा खुला रहेगा आप उसमें जाकर आराम से भोजन कर सकतेहो और आपको वह प्रसाद यानी भोजन काफी ज्यादा स्वादिष्ट लगेगा।
>अगर आप अपने लोगों से बिछड़ जाते हैं तो यह तरीका अपनाना ?
अगर आप कहीं पर बिछड़ जाते हो यानी रास्ता भूल जाते हो तो आपको जगह-जगह पर पुलिस प्रशासन मिलेगी आप उनसे जाकर पूछ प्रशासन आपकी सेवा के लिए ही है वहां पर बाकी आपको ज्यादा टेंशनशन लेने की जरूरत नहीं है ज्यादा भीड़ होनेकी वजह थोड़ा-बहुत दिक्कत हो सकता है लेकिन आप आराम किसी से पूछोगे वहां पर पुलिस होगी आपको बता देगी।
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो दूसरे लोगों को भी शेयर कर दीजिएगा।
0 टिप्पणियाँ