आईआईटी वाले बाबा कौन है तो चलिए इनके बारे में जानने की कोशिश करते हैं। यह बाबा एक आम इंसान की तरह ही हैं, लेकिन यह सोशल मीडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं । बहुत सारे लोगों के मन में इनके बारे में जिज्ञासा जानने के लिए हो रही जैसा कि आप लोग सोचते है यह एक तरह के इंसान है।
पूरा नाम - iit वाले बाबा का पूरा नाम अभय सिंह है।
इंस्टाग्राम आईडी - abhey_singh
इनका जन्म- 3 मार्च 1990
जन्म स्थान - हरियाणा झज्जर के ससरोली गांव में हुआ था।
अभी यह प्रयागराज में ही हैं
पिता का नाम- करण ग्रेवाल
शिक्षा यह बचपन से ही काफी पढ़ने लिखने में काफी ज्यादा तेज थे, इन्होंने अपने बचपन की पढ़ाई से लेकर 12वीं तक झज्जर में ही की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली मैं प्रवेश के लिए तैयारी शुरू की, उन्होंने अपने पहले कोशिश में ही 2008 में आईआईटी बॉम्बे (मुंबई)में प्रवेश ले लिया।
उन्होंने 2014 में BTEC (बीटेक) करने के बाद वहीं से एमटेक किया।
अभय सिंह ने 3लाख महीने कि नौकरी छोड़ कर , यानी 36 लाख का पैकेज ठुकरा कर बाबा बनने आ गए।
अभय सिंह बचपन से ही अकेला रहना चाहते थे, लेकिन उनके पिता चाहते हैं कि अपने बेटे अभय सिंह की अच्छी से शादी हो
और यह अपना सदा जीवन जिए, लेकिन अभय सिंह ऐसा नहीं चाहते हैं, उनको अकेला रहना ही पसंद है।
अभय सिंह का कहना है कि पहले मैं जहां चाहता था वहां जाता था खुला जीवन यापन करना चाहता था लेकिन जब से सोशल मीडिया पर पॉपुलर हुआ हूं, तब से मैं अच्छे से चाय पीने भी कहीं नहीं जा सकता हूं।
इनके पिता अभय सिंह का कहना है अभय सिंह दिल्ली और कनाडा में नौकरी करने के बाद नौकरी छोड़ दिया, और तीन-चार महीने से उनके पिता से बात भी नहीं हुई है।
0 टिप्पणियाँ