🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️ 🌻🌻🌻महाकुंभ मेला प्रयागराज 2025 🌻🌻🌻
हिंदू धर्म में कुंभ मेला का बहुत ही महत्वपूर्ण महत्व है, इसमें हजारों करोड़ों श्रद्धालु अपने श्रद्धा और मन के साथ शाही कुंभ स्नान हैं, करने आते हैं, और लोगों की श्रद्धा काफी ज्यादा मनमोहक और आकर्षित होती है।
और इसी महाकुंभ की बात करने जा रहा हूं ,जो की प्रयागराज के पावन धरती पर लगने जा रहा है।
6 साल में अर्ध कुंभ लगता है और 12 साल बाद महाकुंभ लगता है और इस साल का महाकुंभ तो अमृत के समान है। कुंभ मेंला भारत में एक विशाल जगत का मेंला है।
महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजित मेला है,
जो की चार(4) जगह पर लगता है प्रयागराज हरिद्वार उज्जैन और नासिक में लेकिन इस बार का महाकुंभ प्रयागराज की धरती पर लगने जा रहा है।
जो शुरू होने वाला है 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक आपके सामने कुछ महत्वपूर्ण तारीख बताने जा रहा हूं, जो की शाही स्नान के लिए महत्वपूर्ण रहेगा ।
🏵️13 जनवरी2025 इस दिन पौष पूर्णिमा होगी जो की स्नान करने का बहुत ही अच्छी तिथि मानी गई है और इस दिन से स्नान की शुरुआत भी हो जाएगी।
🏵️14 जनवरी 2025 मकर संक्रांति इस दिन भी स्नान का काफी ज्यादा महत्व रहेगी और आकर आप स्नान कर सकते हैं मेला आनंद उठा सकते हैं ।
🏵️29 जनवरी 2025 मौनी अमावस्या जो की स्नान के लिए काफी ज्यादा इसका महत्व है आप इस दिन भी स्नान कर सकते हैं।
🏵️3 फरवरी 2025 बसंत पंचमी इस दिन आप श्रद्धा पूर्वक आकर के स्नान करके मेले का आनंद उठा सकते हैं।
🏵️12 फरवरी 2025 कुमार की पूर्णिमा है इस दिन भी आप स्नान कर सकतेहो।
🏵️26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि इस दिन भी आप जाकर स्नान कर सकते हैं और यह इस साल के कुंभ का अंतिम स्नान रहेगा।
और जो आपके मन में सवाल उठ रहे थे उसके बारे में कुछ बताने जा रहा हूं।
खाने-पीने कीव्यवस्था : आप खाने-पीने के टेंशन छोड़ दीजिए इस महाकुंभ में आपको जगह-जगह पर भंडारा खाने को मिलेगा यानी आपको प्रसाद दिया जाएगा जिससे आप भोजन कर सकते हो प्रसाद ले सकते हो।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह मेरा पोस्ट पसंद आए तो अगले लोगों को शेयर करें।
0 टिप्पणियाँ