Ad Code

Responsive Advertisement

lawrence bishnoi biography in hindi (लॉरेंस बिश्नोई)

लॉरेंस बिश्नोई आम आदमी की तरह इनका भी जीवन यापन चल रहा था,इनका लॉरेंस बनने का असली सच्चाई‌ क्या है, इनके बारे में थोड़ी सी जानकारी देने का प्रयास करूंगा।
जन्म :- लॉरेंस बिश्नोई का जन्म  12 फरवरी 1993  में  पंजाब के फिरोज़पुर जिले के धत्तरणवाला गाँव में हुआ था। 
असली‌ नाम - सतविंदर सिंह था, फिर बाद में बलकरण बराड़ रखा गया‌, बचपन में इनका चेहरा बहुत ही चमकदार और गोरा था इसलिए इनके माता-पिता नाम लॉरेंस रख दिया,
लंबाई -5.10 फीट ।
जाति- बिश्नोई 
पिता का नाम - लविंदर सिंह था, जो कि पुलिस में एक सिपाही थे।
माता का नाम- ममता बिश्नोई था ,जो की एक पढ़ी-लिखी  गृहणी महिला थी।

पढ़ाई-लिखाई- इन्होंने शुरुआती जीवन में अपनी पढ़ाई लिखाई पंजाब से ही किया है, इसके बाद वह स्नातक के लिए 2010 में डियेवी पंजाब से ही किया। राजनीतिक विज्ञान से स्नातक किया,
बचपन से ही उनका नेता बनने का शौक था इसलिए उन्होंने पंजाब के विश्वविद्यालय से ही छात्र नेता बनना ठान लिया।

शुरुआती जीवन में लॉरेंस बिश्नोई यह काम आदमी की तरह ही थे जो की बिश्नोई समाज में रहते थे आप लोग जानते ही होंगे कि बिश्नोई समाज पर्यावरण से काफी ज्यादा लगाव रखता है और वहां के जानवरों से भी बहुत ज्यादा प्यार करता है। 

अपराध के दुनिया में प्रवेश‌ -  लॉरेंस बिश्नोई कॉलेज में ही अपना गैंग बनाना शुरू कर दिए थे, और यह कॉलेज में ही मारपीट ,लड़ाई झगड़ा, करने लगे थे, और एक समय ऐसा है जब यह छात्र नेता का लिए चुनाव लड़े, उड़िया अपना नेटवर्क कॉलेज में ही बना लिए थे।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग  - जब इन्होंने कॉलेज से ही अपना गैंग‌ बनाना शुरू कर दिया तो इनका नेटवर्क बढ़ता है और अपराध के मामले में इनका नाम चलता गया।

ब्रह्मचर्य पालन - यह बचपन से ही ब्रह्मचर्य का पालन करते आए हैं, सूत्रों के मुताबिक कहाजात है कि यह जेल में भी ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं।

सलमान खान को मारने की धमकी- यह काफी ज्यादा पॉपुलर तबहुए जब इन्होंने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी,  

धमकी देने का मेंन मकसद तब था, जब राजस्थान के 1998 मे कांकणी गांव में काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था।
लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांगे। 
बिश्नोई समाज पर्यावरण से और आज भी पर्यावरण से काफी ज्यादा लगा लगता है, और बिश्नोई समाज काले हिरण को देवता की तरह पूजते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ