रतन टाटा भारत के माने जाने सक्सेसफुल बिजनेसमैन है और आज दुनिया में काफी मशहूर हो रहे हैं अपनी कड़ी मेहनत के कारण उन्होंने अपने दम पर ही इतनी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी है.
दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको रतन टाटा जी की बायोग्राफी को जीवन के संघर्ष बिजनेस से रिलेटेड कुछ पोस्ट लिखने जा रहा हूं जिससे आपको मोटिवेशन मिलेगा यहपोस्ट पढ़ने के बाद.
मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग इस पोस्ट को पढ़ लोगे तो आप इनके बारे में काफी अच्छा जानकारी प्राप्त कर लेंगे तो ब्लॉक को पूरा पढ़िए तभी आपको जानकारी मिलेगी.
दोस्तों रतन टाटा को तो आप लोग जानते होंगे जो लोग नहीं जानते हैं तो हम उनके बारे में कुछ आपको बताने जा जा रहे हैं.
सबसे पहले तो आप रतन टाटा जी का असली ना पता होना चाहिए
-रतन टाटा जी का असली नाम रतन नवल टाटा है
-इनका जन्म 1970 में दिसंबर महीने के 28 तारीख को हुआ था
-इनका मृत्यु 9 अक्टूबर 2024 की रात साढ़े 11 बजे।
रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रतन टाटा ने आखिरी सांस ली.
-और इनका जन्म भारत में ही मुंबई में हुआ
-इन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई कार्नेल विश्वविद्यालय हावर्ड विश्वविद्यालय से पूरी की
-यह जाति के पारसी हैं
-मूल रूप से भारतीय हैं
-इनके माता का नाम सोनू टाटा और पिता का नाम नवल टाटा
रतन टाटा जी भारत की माने जाने उद्योगपतियों में से एक है जो काफी ज्यादा बिजनेस में विकास कर रहे हैं लोग इनके बारे में ज्यादा ही जानना चाहता है कि इनकी शादी क्यों नहीं हुई पैसा कितना कमाते हैं उनके पास कौन-कौन सी गाड़ी है कितनी संपत्ति है कितना कमा लेते हैं.
जब रतन टाटा केवल 10 साल के थे और उनके छोटे भाई जिमी टाटा 7 साल के थे तभी 1940 में उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए जिंदगी कारण उन दोनों भाइयों को अलग अलग रहना पड़ गया उनके माता-पिता अलग हो गए तब उनकी दादी नवाजबाई ने रतन टाटा का पालन पोषण किया रतन टाटा जी अपनी दादी की बात को बहुत ज्यादा मानते थे.
इन्होंने अभी तक कोई जीवनसाथी नहीं अपनाया क्योंकि यह अपने और अपने बिजनेस में काफी ज्यादा ध्यान देते हैं अपने वर्करों का भी बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं.
रतन टाटा जी का घर कुलाबा ,मुंबई भारत.
रतन टाटा की शादी क्यों नहीं हुई
रतन टाटा जी के लास एंजिलिस में एक समय था जब वह अमेरिकन गर्ल से दोस्ती कर लिए थे तभी उसी दौरान उनके दादी जी का फोन आता है और उनकी दादी बोलती है कि बेटा आज तबीयत खराब हो गई है जिसके वजह से उन्हें घर जाना पड़ा उन्होंने अपने गर्लफ्रेंड से बोले कि चलो इंडिया चले वहीं पर शादी कर लेंगे लेकिन लड़की के माता-पिता ने लड़की को इंडिया जाने से मना कर दिया क्योंकि उस समय इंडिया में इंडो चाइना का वार चल रहा था 1962 में जब रतन टाटा जी इंडिया गए तू लड़की के पिता ने रतन टाटा के इंडिया जाते हैं अभी लड़की की शादी किसी और से कर दी और यह सुनकर रतन टाटा जी के दिल में काफी ज्यादा धक्का लगा जिसकी वजह से उन्होंने आज तक शादी नहीं की.
रतन टाटा जी अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा खुश हैं वह जो भी काम करते हैं पूरे लगन के साथ करते हैं और ज्यादा दिखावा नहीं करते हैं.
दोस्तों उनकी मात्र एक टीसीएस (TCS) कंपनी इतनी बड़ी है
कि पूरा पाकिस्तान स्टॉक एक तरफ और इनकी सिर्फ एक टीसीएस कंपनी अकेले एक तरफ टक्कर देती है.
रतन टाटा की कुछ गिनी-चुनीकंपनी
रतन टाटा जी टाटा नमक से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां खड़ी की ज्यादा इनकम कर रही हैं
TCS (tata consultancy service) - टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड जो दुनिया की सॉफ्टवेयर सर्विसेज एवं कंजल्टिंग कंपनी है टीसीएस के पास सबसे अधिक कर्मचारी है टीसीएस कंपनी की स्थापना 1968 में हुई जिसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है.
Tata motors-टाटा मोटर्स रतन टाटा जी की कंपनी है जो कार मोटर कार स्पोर्ट्स बाइक ट्रक मोटर कार को सेल कर ती है.
jaguar land rover-जैगुआर और लैंड रोवर जेसी लग्जरी कार अब टाटा मोटर्स पेश कर रहा है और यह काफी ज्यादा बिक रही है भारत में.
Tata steel-टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड है जो कि इस कंपनी का मुख्य प्लांट जमशेदपुर झारखंड में है टाटा से रतन टाटा जी की कंपनी है.
Tata Power solar- टाटा पावर सोलर रतन टाटा जी की कंपनी है जो आजकल काफी ज्यादा मशहूर हो रही है काफी अपना बिजनेस डेवलप कर रही है.
रतन टाटा जी की कुछ कार कलेक्शन
Ferrari California-या इनकी सबसे पसंदीदा कार है इसको कई बार रतन टाटा सर ड्राइव करते नजर आते हैं और काफी ज्यादा कंफर्टेबल उनके लिए है.
chrysler sebring- एक एडिशन का राज इसकी स्पीड काफी ज्यादा मानी जाती है.
Mercedes benz s-class
मर्सिडीज वेज एस क्लास लुक में काफी ज्यादा मशहूर है और फर्स्ट क्लास कार्स कलेक्शन है.
रतन टाटा की कुछ उपलब्धियां
समाज से उनका लगा बहुत अधिक था
रतन टाटा एक प्रतिष्ठित समाजसेवी भी हैं। उन्होंने टाटा ट्रस्ट्स के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। रतन टाटा अपनी आधी कमाई ट्रस्ट में दान कर देते थे।
रतन टाटा को पुरस्कार और सम्मान दिया गया
रतन टाटा को उनके योगदान के लिए अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।
भारत सरकार ने उन्हें 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया। ये देश के तीसरे और दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं।
रतन टाटा के करीबी दोस्त
शांतनु नायडू रतन टाटा के एक करीबी सहयोगी और युवा उद्यमी हैं। वे रतन टाटा के निजी सहायक के रूप में काम करते हैं और टाटा समूह में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शांतनु और रतन टाटा के संबंध एक गुरु-शिष्य की तरह हैं, और रतन टाटा ने शांतनु को उनके सामाजिक कार्यों और उद्यमशीलता के लिए समर्थन दिया है।
रतन टाटा जी को कुत्तों से बहुत गहरा लगाव था
1 टिप्पणियाँ
Hi
जवाब देंहटाएं