Ad Code

Responsive Advertisement

YouTube video mein tags kaise lagate Hain/यूट्यूब वीडियो में टैग कैसे लगाते हैं -2025

YouTube video mein tags kaise lagate Hain/यूट्यूब वीडियो में टैग कैसे लगाते हैं:-

यह हमारी पोस्ट निम्न विषयों को कवर करेगी।
>यूट्यूब वीडियो में टैग कैसे लगाते हैं।
>वीडियो में टैग कैसे लगाएं।
>यूट्यूब पर वीडियो में टैग कैसे लगाते हैं।
>टैग यूट्यूब वीडियो में कैसे लगाएं।
>टैग फॉर यूट्यूब वीडियो।
यूट्यूब वीडियो में टैग कैसे लगाते हैं:-
दोस्तों आजकल हर कोई यूट्यूब पर वर्क करके पैसा कमाना चाहता है इसके लिए आप लोगों को यूट्यूब के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी आप लोगों को यूट्यूब पर सक्सेस मिलेगी इसके लिए आपको यूट्यूब पर प्रोसेस के बारे में जानना जरूरी है क्योंकि यूट्यूब पर लाखों-करोड़ों क्रिएटर यूट्यूब से जुड़ रहे हैं आप लोग आसानी से यूट्यूब पर पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब पर आपका चैनल होना चाहिए यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास जीमेलआईडी यानी ईमेल आईडी होनी चाहिए आप यूट्यूब पर तभी चैनल बना सकते हो।
यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आप यूट्यूब पर वीडियो तो अपलोड करते हो लेकिन ब्यू नहीं आ रहे हैं इसके जिम्मेदार आप ही हैं, आप जब भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हो तो टाइटल डिस्क्रिप्शन लिखने से आपका वीडियो वायरल नहीं होता है, अगर आप लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हो तो आप लोगों को टैग लगाना आना चाहिए अगर आप लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके अच्छे से टैग लगाओगे तो मैं वादा करता हूं कि आज नहीं तो कल आप के वीडियो पर ब्यू आएंगे और आप का वीडियो वायरल होगा।
आज मैं आपको अपनी सरल भाषा हिंदी में टैग लगाना सिखाउंगा।
वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

यूट्यूब टैग्स क्या है:-
यूट्यूब टैग एक ऐसी प्रोसेस है यह एक कीवर्ड होता है यह टैग यूट्यूब पर सर्च किए जाते हैं यानी टेक का मतलब है की वीडियो आपका क्रिकेट का है तो आप मैच,क्रिकेट ,इंडियन क्रिकेट, जैसे टैग्स लगा सकते हैं जैसे लोग इंटैग में से कुछ भी सर्च करेंगे तो आप का वीडियो आ जाएगा टैग लगाना बहुत जरूरी है।

यूट्यूब वीडियो में टैग कैसे लगाते हैं:-
यूट्यूब वीडियो में आप टैग दो तरीके से लगा सकते हैं 

पहला तरीका:-आप जिसके बारे में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं आपको कुछ नहीं करना है यूट्यूब पर जाकर उस वीडियो के बारे में सर्च करना है जैसे मैं आप को समझाने के लिए टैग लगा कर दिखा दे रहा हूं मेरा वीडियो टॉपिक है यूट्यूब वीडियो में टैग कैसे लगाते हैं तो आपको यूट्यूब में जाकर सर्च करना है की यूट्यूब वीडियो में टैग कैसे लगाते हैं जो सर्च करते वक्त कीवर्ड आते हैं वहीं कीवर्ड टैग में लगाना है।


दूसरा तरीका:-दूसरा तरीका सर्च करिए यूट्यूब पर यूट्यूब वीडियो में टैग कैसे लगाते हैं आप इस टॉपिक पर जीस भी वीडियो में ज्यादा ब्यू आए हों उस वीडियो के लिंक को कॉपी करना है कॉपी करने के बाद एक ऐप है Tag You उस एप्लीकेशन को ओपन करना है ,यह एप्लीकेशन आप यहां से डाउनलोड कर सकते हो👉Tag You application जीस वीडियो के लिंक को आप कॉपी किए थे। टैग यू को ओपन करने के बाद 


Get Tags From URL पर क्लिक करने के बाद जिस वीडियो की लिंक को कॉपी किए थे उस लिंक को यहां पर पेस्ट कर दें 


 लिंक पेस्ट करने के बाद CHECK पर क्लिक करिए CHECK पर क्लिक करते ही आपके सामने टैग दिखाई देगा

 आपको यही टैग लगाना है अपने वीडियो में इसके बाद वीडियो सेव कर देना है पब्लिक करके।


मुझे उम्मीद है की आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर पोस्ट पसंद आए तो प्लीज शेयर कर दिजिए अपने दोस्तों के पास 👍
आशा है आप सभी को हमारी ये कोशिश अच्छी लगे🙏





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ