इनके सफल होने का असली राज इन सब की संपूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगा कृपया आप लोग इस पोस्ट को पड़ेंगे तो समझ में आ जाएगा.
यह हमारी पोस्ट निम्न विषयों को कवर करेगी
* एलन मस्क बायोग्राफी
* एलन मस्क कीमाई
* एलन मस्क के बच्चे
* एलन मस्क की पत्नी
* एलन मस्क की कंपनी
दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को पता होना चाहिए कि यह लाल मास का जन्म कहां हुआ था-
जन्म- 28 जून 1971 में दक्षिण अफ्रीका के ट्रांसवाल प्रीटोरिया शहर में हुआ.
नागरिकता- इनकी नागरिकता जगह के अनुसार यह कई जगह अपना घर बनाए हुए हैं जिसकी वजह से 1971 से दक्षिण अफ्रीका में भी रहते हैं वर्तमान समय में भी कभी-कभी रह लेते हैं यहां पर.
यह 1989 से कनाडा में रहने लगे आज भी कभी-कभी रुक लेते हैं यहां पर.
संयुक्त राज्य अमेरिका में 2002 से इन्होंने रहना स्टार्ट कर दिया अभी भी यह अपने अनुसार जब मन जहां पर रहने का करता है वही रुक जाते हैं.
इसलिए इनकी नागरिकता जगह के स्थान के अनुसार दक्षिण अफ्रीका कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका बताया गया है.
इनके पिता का नाम- एरोल मस्क
माता का नाम-मेई मस्क
बच्चे - एलन मस्क के 7 बच्चे हैं जानकारी के मुताबिक एलन मस्क के 7 बच्चे होने का असली राज यह है कि -
एलन मस्क ने सन 2000 में जस्टिन बिल्सन से इन दोनों का अफेयर कॉलेज से ही चल रहा था इसलिए उन्होंने शादी कर लिया और पहली पत्नी के 5 बच्चे हुए फिर सन 2008 में इन दोनों का तलाक हो गया.
फिर कुछ दिनों बाद 2010 में अमेरिकन एक्टर तालुला रियल एलन मस्क ने शादी तो कर लिया फिर इन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला 2012 में तलाक हो गया दोनों का बाद में 2013 में एलन मस्क ने एक बार फिर से तालुला रियाल से शादी किया 2016 में फिर तलाक हो गया.
अभी वह सिंगर ग्राइम्स के साथ उन दोनों का रिलेशनशिप रहा आपको एक बार चौका देने की रिलेशनशिप की वजह से बिना शादी किए ग्राइम्स ने बच्चे को जन्म दे दिया जानकारी के मुताबिक एलन बच्चा है कुल मिलाकर एलन मस्क के 7बच्चे हैं.
एलन मस्क की पढ़ाई
एलन मस्क ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई वाटरक्लोफ हाउस प्रिपरेटरी से की और अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई ब्रायनस्टन से की अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई करने के बाद यह 17 साल की उम्र में एलन मस्क आगे की पढ़ाई करने के लिए कनाडा चले गए कनाडा में क्वींस यूनिवर्सिटी मे नाम लिखवाया इसके बाद वह पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इन्होंने अर्थशास्त्र व स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद बाद यह कैलिफ़ोर्निया में चले गए.
एलन मस्क भाई बहन
एलन मस्क के भाई किंबल मस्क और बहन टोस्का मस्क इसके अलावा उनके चचेरे भाई लिंडन रीव है
एलन मस्क के पढ़ने का तरीका
एलन मस्क बचपन से ही बहुत मेहनती थे वह अपने काम को करने में थकते नहीं थे छोटी उम्र में किताबें पढ़ने का बहुत शौक था उन्होंने अपनी आठवीं तक पढ़ाई में इतना किताब पढ़ लिया था कि वह ग्रेजुएशन के बराबर ग्यान रखने लगे इसके अलावा इनको टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा पसंद था.
एलन मस्क कंप्यूटर में इतना शौक था कि वह कंप्यूटर की किताबें पढ़कर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज खुद सीख लिया और ब्लास्ट नाम का गेम बना दिया जिस जिस गेम को व अमेरिकन कंपनी को बेच दिया.
एलन मस्क के बिजनेस की शुरुआत
एलन मस्क ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद उनके छोटे भाई किंबल मस्क ने क्वींस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा कर लिया था उन दोनों भाइयों एलन मस्क और किंबल मस्क ने दोनों मिलकर एक अपना स्टार्टअप खोलने का फैसला कर लिया और उन्होंने अपने स्टार्टअप का नाम जिप-2 यह जिप-2 ऑनलाइन बिजनेस था फिर उन्होंने 1999 में अपनी जिप-2 का सौदा एक सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ कर दिया और सौदा करने के बाद जो पैसा मिला उस पैसे का उपयोग एक्स डॉट कंपनी में लगाया जो अब के
पे-पाल के नाम से जानी जाती है.
एलन मस्क की कुछ गिनी-चुनी कंपनियां
SpaceX
Soler City
Tesla
The boaring company
SpaceX- इसका नाम तो आपने सुना होगा एलन मस्क बहुत मेहनती थे वे जो भी काम एक बार करने में लग जाते थे उसे पूरा किए बिना नहीं रुकते थे उन्होंने राकेट को लांच करने का मन में ठान लिया था और सक्सेस होने का चांस बहुत कम था लेकिन एलन मस्क ने अपनी पूरी शिद्दत से काम किया और उन्होंने राकेट के बारे में किताबें पढ़ना शुरू कर दिया और रिसर्च करना शुरू कर दिया.
एलन मस्क ने अपना पहला राकेट जब बनाया तो वह राकेट उड़ ना सका आने से पहले ही फेल हो गया लेकिन ईरान मास्क ने हार नहीं मानी अपनी कोशिश जारी रखा फिर और ज्यादा स्टडी किया और हार्डवर्क किया.
फिर उन्होंने अपना दूसरा रॉकेट लॉन्च किया और और राकेट थोड़ा ऊपर गया और ब्लास्ट हो गया फिर भी उन्हें थोड़ा सा सुकून मिला कि कम से कम हम पिछले की अपेक्षा आगे तो बढ़ रहे हैं फिर उन्होंने अपना घर गिरवी रखकर अगला रॉकेट लॉन्च करने में जुट गए.
उन्होंने जो अपना अगला रॉकेट लांच किया कि वह राकेट पूरी तरह से सफल हो गया वह रॉकेट आसमान से उड़कर धरती पर सही सलामत आ गया इनकी यह सफलता देखकर सभी देश हैरान हो गए और उनकी सफलता को देखकर नासा ने $1.5 बिलियन मे डिलींग किया.
Starlink एलन मस्क स्पेक्स के द्वारा भेजा जाता है
Soler City - दोस्तों सोलर सिटी की शुरुआत एलन मस्क ने अपने भाई के साथ 2006 में शुरुआत की कुछ समय इनकी सोलर सिटी कंपनी काफी ज्यादा विकाश कर गई जो अमेरिका की दूसरी बड़ी सोलर कंपनी बन चुकी थी .
Tesla-दोस्तों आपने टेस्ला कंपनी का नाम तो सुना होगा जो एलन मस्क की है टेस्ला कंपनी पहले जब इलेक्ट्रिकल महान बनाती थी लेकिन बहुत महगी थी लेकिन एलन मस्क ने टेस्ला कंपनी के वाहन को को अपने हिसाब से बनवाया जिससे इलेक्ट्रिकल वाहन काफी सस्ती हो गई और आज काफी ज्यादा मात्रा में टेस्ला अपनी गाड़ी को बेच रहा है.
अब तो AI की मदद से टेस्ला ने ऐसे कार का निर्माण किया जिसमें ड्राइवर की जरूरत ही नहीं है.
The Boaring company - एलन मस्क की द बोरिंग कंपनी आजकल काफी ज्यादा अपना कार्य कर रही है द बोरिंग कंपनी की शुरुआत एलन मस्क ने 17 दिसंबर 2016 में की थी जुआ सुरक्षित तरीके से मार सुरंग का निर्माण करती है.
एलन मस्क के बच्चे का नाम
वैसे एलन मस्क के दो-तीन शादी हो गई है लेकिन अभी अभी एलन मस्क ने 4 मई 2020 को एलन मस्क ने अपने बच्चे का नाम XAEA12 (X Ash A rchange Televe)
एलन मस्क के बचपन के कुछ बिती बाते
एलन मस्क जब पढ़ रहे थे तो बचपन में उनके दोस्त बहुत चिढ़ाते थे एक बार उनसे लड़ते हुए एलन मस्क ने लटकते हुए सीढ़ी से गिर गए और गिरने के बाद वह तुरंत बेहोश हो गए उसी घटना के चलते हैं आज एलन मस्क और सांस लेने में तकलीफ होती है
एलन मस्क के बारे में कुछ जरूरी बातें
एलन मस्क हाइट-180 cm
एलन मस्क उम्र-51
एलन मस्क नेट वर्थ-21,980USD
एलन मस्क बच्चे-7
एलन मस्क क्वाट्स -Never Give up
एलोन मस्क आईक्यू लेवल- 155
एलेन मस्क 1 दिन में कितना कमाते हैं- लगभग 20990करोड़ USD
0 टिप्पणियाँ