Ad Code

Responsive Advertisement

Bank account hack hone se kaise bachaye

bank account hack hone se Kaise bachayen/बैंक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं

यह हमारी पोस्ट निम्न विषयों को कवर करेगी।
> हैकिंग क्या है
> बैंक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं
> अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित कैसे करें
> आयकर हैकिंग कैसे करते हैं
> ब्लैक हैकर व्हाइट हैकर

bank account hack hone se Kaise bachayen/बैंक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं:-
बैंक खाता तो लगभग सभी के पास होता है और आज की भागती दौड़ती दुनिया में लोग ज्यादा सीरियस नहीं रहते हैं इन्हीं लोगों के सीरियस न होने के कारण है हैकर्स फायदा उठाते हैं, और आज है कर काफी ज्यादा लोगों के खाते से पैसा चुरा कर अपना धंधा बना लिए हैं आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि अपने बैंक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं और बैंक अकाउंट को सिक्योर कैसे रखें आपकी अपनी शरण भाषा हिंदी में।

हैकिंग क्या है:-
हैकिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जो आपका डाटा हैकिंग के सहारे आपका पर्सनल डाटा चुरा लिया जाता है घबराने वाली कोई बात नहीं है हैकर दो प्रकार के होते हैं, ब्लैक हैकर जो चोरी का काम करता है यानी दूसरे बैंक का अकाउंट डिटेल चुराता है पैसा चुराता है, दूसरा हैकर व्हाइट हैकर है जो ब्लैक हैकर‌‌ को पकड़ने का काम करता है और चोरी का पता लगा है कि कौन आपका अकाउंट हैक किया है, व्हाइट हैकर ब्लैक हैकर का पता लगा कर उस ब्लैक हैकर को दंड दिलाता है।

हैकर हैकिंग कैसे करते हैं:-
1-काल फ्रॉड- कुछ है कर आपको कॉल करके पैसा का लालच देते हैं और आप लालच के झांसे में आकर अपना पर्सनल डाटा बता देते हैं और हैकर आपका डाटा चुरा लेता है, ध्यान रहे आपको कभी भी अपना पर्सनल डाटा किसी को नहीं बताना चाहिए।

2-ईमेल हैकिंग- आप कभी भी ध्यान से देखिए आपके पास ऐसे कई फेक ईमेल आते होंगे जो ईमेल के सहारे आपका डाटा चुराने की कोशिश करते हैं आपको ईमेल को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए, आपको ईमेल के सहारे लिंक आती है जैसे लिंक ओपन करोगे आपका डाटा उस हैकर के पास चला जाएगा और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है,
ध्यान देने वाली बात यह है की बैंक आपसे से कोई भी डाटा फोन करके नहीं मांगती है आपका पर्सनल डेटा कभी भी नहीं मांगती है जैसे एटीएम नंबर ,अकाउंट नंबर, आधार नंबर इत्यादि आपको अपना पिन कभी किसी को नहीं बताना चाहिए।
आजकल लोग फोन पे ,गूगल पे , पेटीएम में, आप अक्सर पैसा ट्रांसफर करते हैं, पैसा ट्रांसफर करते हो तो आपको यूपीआई पिन किसी को नहीं दिखाना चाहिए, अगर आप खुद पेमेंट करते हो तो रिक्वेस्ट मनी एक्सेप्ट करते वक्त पैसा चेक कर लेना चाहिए कि कितना पैसा आपको देना है।
नोट:-घबराने वाली बात नहीं है आप का हैकर कुछ भी नहीं कर सकता यानी अकाउंट हैक नहीं कर पाएगा बस आपको अपना पर्सनल डाटा किसी को नहीं बताना चाहिए जैसे अकाउंट नंबर आधार कार्ड नंबर एटीएम नंबर किसी को नहीं बताना चाहिए बैंक से कभी नहीं पूछेगा।

मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि आप लोग यह पोस्ट पढ़ोगे कभी भी आपका अकाउंट हैक नहीं होगा।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ